जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न -नौगढ़ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, January 21, 2024

जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न -नौगढ़

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  रविवार को तेंदुआ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए प्रतिभागी अपना अपना प्रतिभाग बेहतरीन रुप से दिखाएं जिससे दर्शकों का मन मोह लिए,100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बालिका वर्ग में सिनू कुमारी बालक वर्ग में सचिव पटेल 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में अमृता मौर्य बालक वर्ग में सचिव पटेल 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अमृता मौर्य बालक वर्ग में अंकित 1600 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित जाटव लम्बी कुंद बालक वर्ग प्रथम स्थान सचिव पटेल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शिनू रस्साकसी बालक वर्ग प्रथम स्थान लालता पुर द्वितीय स्थान मझगांवा वालीबाल में प्रथम स्थान मलहर उप विजेता बघोर  को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह के द्वारा प्रमाणित व शील्ड देकर हौसला अफजाई करते हुए कहे कि खेलकूद से स्वास्थ्य ठीक रहता है और इसी तरह से प्रतिभाग करके अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन करते रहिए, भीम आर्मी मंडल उपाध्यक्ष चंद्र भास्कर ने कहा कि तन मन और क्षेत्र के विकास हेतु खेल बहुत जरूरी है।

 सिमा प्रजापति पुर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि लड़कियों को लज्जा छोड़ कर पढ़ाई के साथ-साथ खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने कि जरूरत है,भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती ने कहा कि खेल एक ऐसी कड़ी है जो भाई चारे कि भावना को बनाए रखती है।

इस दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार गाडगे शमशेर सिंह पटेल प्रबंधन कुसी आनंद भारती धनंजय पुषार्थी आजाद राम भारती दीपक कोल सीडी सिंह ग्राम प्रधान ईश्वर कोल डॉ रेखा राव महेंद्र भारती मुन्नी देवी शिवपुजन मौर्य कल्लू सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजमनी राज के सौजन्य से संपन्न हुआ संचालन करता विजेंद्र यादव के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad