चोरो ने दिवाल तोड़ कर खंखाला, आभूषण की दुकान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 17, 2024

चोरो ने दिवाल तोड़ कर खंखाला, आभूषण की दुकान

सकलडीहा ( मीडिया टाइम्स )। वादी संतोष कुमार सेठ s/o राधेश्याम सेठ निवासी ग्राम- महेशुआँ नई बाजार थाना-सकलडीहा जिला-चन्दौली का मूल निवासी द्वारा थाना सकलडीहा पर तहरीर दिया गया कि मेरी सोने चाँदी की दुकान नईबाजार मार्केट मे ही स्थित है। 






जिसमें आज रात को दिवाल तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान में रखे सभी आभूषण (सोने-चादी) एवं नगदी चुरा ले गये। उसमे लगे CCTV (DVR) भी चुरा ले गये। उसमे रखा मरम्मत का सामान भी चोरी हो गया है।


वादी की तहरीर के आधार पर थाना सकलडीहा पर मु.अ.सं. 13/24 धारा 457/380 भादवि बनाम 1-2 व्यक्ति अज्ञात के पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।


क्षेत्राधिकारी सकलडीहा श्री रघुराज द्वारा उपरोक्त पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु थानास्तर पर टीम गठित कर अनावरण हेतु निर्देशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad