18 वर्ष कि किशोरियों बैठक कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए किया जागरूक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 22, 2024

18 वर्ष कि किशोरियों बैठक कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए किया जागरूक


नौगढ़ चंदौली। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए किशोरियों को किया जागरूक 





 सोमवार को रावर्ट्सगंज लोकसभा,चकिया विधान सभा क्षेत्र के नर्वदापुर गांव में इंदिरा फेलोशिप के तहत किशोरी शक्ति क्लब कि  बैठक की गई। बैठक में किशोरियों के सम्मान,सुरक्षा,स्वास्थ्य शिक्षा,रोजगार व अधिकार को लेकर कि गईं और इन मुद्दों पर निगरानी करने के लिए नेतृत्वकारी किशोरियों को 5 नारी न्याय गारंटी के बारे मे बताया गया  साथ ही मतदाता जागरूकता के तहत  बताया गया कि जो किशोरी 18 साल कि हो गईं है उस किशोरी का नाम इस साल वोटर लिस्ट में शामिल करवाना है जिससे वह 2024 में होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके 2024 में होने वाले चुनाव में जाति व धर्म के नाम पर वोट नहीं करेगे। नीतू सिंह ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी घोषणा पत्र के बारे मे जानकारी दी और कहा कि आप सभी को सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं करके उनको वोट दे जो किशोरियों के सम्मान, सुरक्षा, अधिकार, शिक्षा व रोजगार के लिए सोचे और उनके लिए काम करें। किशोरी शक्ति क्लब का काम मतदाता जागरूकता के लिए लोगों के साथ बैठक करें और सही मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। इस दौरान सुहानी, नंदिनी, गुड़िया, ख़ुशी, शबाना, राधिका,मधु, सहित कुल 35 लोग शामिल रहीं।,हाथ बदलेगा हालात, का नारा दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad