शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयो में समय परिवर्तन को लेकर जताया हर्ष - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, April 24, 2024

शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयो में समय परिवर्तन को लेकर जताया हर्ष

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। अत्यधिक तापमान एवम  हीट वेव को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक

 शिक्षक संघ इकाई चकिया समय परिवर्तन के लिए पिछले 15 दिन से संघर्षरत था। विभाग द्वारा विद्यालय समय परिवर्तन सुबह 7 से 12:30 बजे करने पर  उच्चाअधिकारियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय समय परिवर्तन होने से पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित होगा एवं तपन के कारण नवजनित व्याधि रोगों से निजात मिलेगा। अध्यक्ष अजय गुप्ता  के कहा कि शिक्षकों के हित मे संघ हमेशा संघर्ष करता आया है, संघ पर भरोषा करने के लिये सभी शिक्षकों घन्यवाद देता हूँ। 

हर्ष व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, मंत्री बाबूलाल, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, दीपक द्विवेदी, आशुतोष सिंह संदीप मौर्य, कृष्कान्त उपाध्याय, जयंत सिंह, अभिषेक सिंह विजय बहादुर पटेल, जेपी पटेल, रणजीत सिंह, चंद्र किरण, पुरेन्द्र कटियार, रीता पांडे,  ममता पांडे समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad