(अनिल दुबे की रिपोर्ट)
चन्दौली। जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र बसनी गांव में दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास गेंहू के खेत से आग की लपट उठने लगी। हवा तेज होने के कारण देखते ही आग भयंकर रूप धारण कर लिया और गांव में हलचल मच गई लोग लाठी डंडे से आग को बुझाने में जुट गए वहीं आग से देखते ही देखते पंद्रह बिगहा गेंहू जलकर राख हो गया।
आग लगने की वजह से अरुण कुमार मिश्रा, प्रज्ञान मिश्रा, सौरभ मिश्रा, चन्दन मिश्रा का पंद्रह बिगहा गेंहू जलकर राख हो गया। सबसे दुःख की बात ये रही कि सौरभ मिश्रा के पीता की तेरही थी एक तरफ पिता के न रहने का ग़म वहीं दूसरी ओर गेंहू जलने का ग़म इन्हें दोहरा मार झेलनी पड़ी।
वहीं इनके दरवाजे पर काफी मेहमान मृत्यु भोज में शामिल होने के लिए आये हुए थे। मृत्यु भोज का कार्यक्रम भी चल रहा था जिससे उन्हें काफी
परेशानी उठानी पड़ी।
सबसे बड़ी बात ये रही कि लाईट बंद थी तो आग लगी कैसे वहीं कुछ लोगो का कहना है कि किसी ने रंजिश वस गेंहू में आग लगाई है, खैर बात जो भी हो पीड़ितों के द्वारा थाने पर सुचना दे दिया गया है।अब देखना है कि पुलिस किस तह तक पहुंचती है।
No comments:
Post a Comment