उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ अमरा भगवती मंदिर का किए निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, April 9, 2024

उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ अमरा भगवती मंदिर का किए निरीक्षण

 



नौगढ़ चंदौली। उपजिलाधिकारी व पुलिस के जवान किए औचक निरीक्षण

मंगलवार को चकरघटृटा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर गांव में स्थित शक्तिपीठ अमर भवानी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है।




 इसी के मद्देनजर मंगलवार को  उपजिलाधिकारी एवं सीओ  ने मंदिर का निरीक्षण कर प्रबंधन से जुड़ने वाली भीड़ आदि की जानकारी ली। वहीं चकरघटृटा थाना पुलिस को  चाक -चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ‌एसडीएम आलोक कुमार ने थाना प्रभारी को पार्किंग के उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। 




वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी और समिति के पदाधिकारीयों से भी जानकारी ली। ‌पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि मंदिर में हजारों की संख्या में भीड़ बढ़ती है जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात किया जाएगा। उपजिलाधिकारी के साथ सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया है। एसडीएम ने कहा कि मंदिर में नवरात्र में भक्त देवी के दर्शन के लिए भारी संख्या में आते हैं। ‌दूरदराज से आने वाले दर्शनार्थियों को ऐसे में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। मंदिर में साफ -सफाई कि व्यवस्था रहनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad