चकिया (मीडिया टाइम्स)। प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करे लेकिन खनन
माफियाओं पर अंकुश नही लगा पा रहा है। खनन रोकना प्रशासन के लिए मुश्किल काम बन गया हैं। चकिया क्षेत्र के भरेहटा में अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नही ले रहा है खनन माफिया की सहायता से तेजी से मिट्टी खनन कर रहे है।
इसी तरह चकिया क्षेत्र के में किसी न किसी बहाने मिट्टी का अवैध खनन होता देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं का जाल फैला हुआ है। जिन्हे न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का, भरेहटा गाव के खेत में खनन कर माफियाओं का दबंगई खुले आम देखा जा सकता है।
जांच के नाम पर होता हैं कोरमपूर्ति।
वही खबर की जानकारी होते ही मौके पर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे और काम कराना बंद करा दिए लेकिन दबंगों और मिट्टी खनन माफीयाओ द्वारा लगातार खुलेआम मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिसे आप साफ-साफ वीडियो में देख सकते हैं, जो कि पर्यावरण और और संबंधित जिम्मेदार अधिकारियोंको खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
मुद्दे की बात यह है कि जेसीबी के द्वारा मिट्टी का खनन करना प्रतिबंधित है लेकिन उसके बाद भी कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से ऐसा खनन कार्य धड़ल्ले हो रहा है।
No comments:
Post a Comment