नौगढ़ चंदौली। गुहराज निषाद की जयंती पर विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
शनिवार को नौगढ़ दुर्गा मंदिर पोखरे पर निषाद राज परिवार के द्वारा गुहराज निषाद का बड़े हर्षो उल्लास के साथ जयंती मनाया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य द्वारा फीता काटकर किया गया और कहे की निषाद परिवार के द्वारा ही भगवान राम को नदी के इस पार से उस पार किए थे इसलिए इनके द्वारा नदियों में आज भी जहां फूल नहीं बने हैं एवं रास्ते नहीं है उसे नदी में नाव से ही लोगों को इस पार से उस पार करते हैं इसलिए इनका कार्य बहुत ही महान है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जरहर अशोक कुमार यादव डॉक्टर सुजीत सिंह सत्यनारायण यादव चंदन श्रीवास्तव राजेश निषाद कमलेश निषाद हंस लाल निषाद बटेश्वर निषाद सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment