नौगढ़ चंदौली। रिलेशन में गए युवक की कुंआ में गिरने से हुई मौत
बीते दिनों अमृतपुर गांव निवासी शंभू पुत्र काशी नाथ 34 वर्ष अपने दोस्त के साथ उसकी बहन के गांव मडपा सोनभद्र बिहार बार्डर पर घूमने गया था साम को खाना खा कर अधिक गर्मी होने के कारण घर के बाहर स्थित कुंआ के चबूतरे पर सो गए देर रात में पेशाब करने उठा तो निंद के नसें में कुआं में पैर पड़ गया जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई वहीं साथ सोए हुए दोस्त कि निंद खुली तो खोजने लगा सुबह से दोपहर हो गया तो पुलिस को सुचना दी गई तो कुंआ में ही खोजने लगे तो उसी में आहट मिली तो एन केन तरीके से डूबे हुए शंभू के शव को निकालने में साम गया तो पंचनामे की कार्यवाही करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सोनभद्र से पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को किया गया।
इसकी जानकारी जब पत्नी दीपा देवी को हुई तो छाती पीट पीट कर रोने लगी नहीं बड़ी बेटी नेहा (10) स्नेहा(8) आसमानी (6) इंदल(4 ) भी रो रो कर बुरा हाल कर लिया।
No comments:
Post a Comment