पुलिस टीम ने एक मैजिक वाहन से दो गौवंश को किया गया बरामद, जनपद बलिया,गाजीपुर व वाराणसी के पशु तस्कर मिलकर करते थे तस्करी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 23, 2024

पुलिस टीम ने एक मैजिक वाहन से दो गौवंश को किया गया बरामद, जनपद बलिया,गाजीपुर व वाराणसी के पशु तस्कर मिलकर करते थे तस्करी

 पशु तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर लगातार हो रही कार्यवाही, गाजीपुर से चन्दौली के रास्ते पशु तस्करी कर रहे एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

 सकलडीहा पुलिस टीम ने एक मैजिक वाहन से दो गौवंश को किया गया बरामद, जनपद बलिया,गाजीपुर व वाराणसी के पशु तस्कर मिलकर करते थे तस्करी




डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के रास्ते विभिन्न राज्य व जनपदों में पशुओं की तस्करी करने वाले अपराधियों के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा 01 पशु तस्कर को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वाहन में 02 गौवंश बरामद करते हुए थाना सकलडीहा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।





घटना का विवरण-

दिनांक 22.05.24 को उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिहं मय द्वारा कस्बा सकलडीहा में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक मैजिक लोडर वाहन जो सैदपुर गाजीपुर से गोवंश लादकर चहनियां होते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चहनिया की तरफ जाने वाले सड़क पर स्थित आरा मशीन के पास पहुंचकर चहनिया की तरफ से आने वाले वाहनो की चेंकिग प्रारम्भ की गई। थोड़ी देर बाद चहनिया की तरफ से एक मैजिक लोडर वाहन आती हुयी दिखाई दी। सामने पुलिस को देखकर मैजिक वाहन का चालक गाड़ी को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके मैजिक वाहन को रोक लिया गया। इसी दौरान वाहन में सवार एक अभियुक्त कूदकर फरार हो गया तथा वाहन चालक को समय करीब 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान धनन्जय वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी ग्राम सोहाव थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्त की तलाशी के दौरान एक अवैध तमचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। वाहन की तलाशी में कुल 02 गोवंश बरामद हुआ। मैजिक वाहन सख्या UP65JT6725 को ई चालान ऐप से चेक किया गया तो मैजिक का चेचिस नम्बर MAT445075LBA03387 व इंजन नम्बर 2751DIO7AZXSO6459 वाहन स्वामी का नाम दीपक यादव पुत्र सुरेश यादव हाल पता ब्ध्व् भोला जंसा बाजार वाराणसी, मूल पता रसूकाबाद दौलतपुर, जनपद गाजीपुर के नाम से पंजीकृत पाया गया। ई चालान एप से प्राप्त चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर का भौतिक सत्यापन मैजिक वाहन पर अंकित चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर से मिलान किया गया जो सही पाया गया। 

पूछताछ विवरण

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वाहन से कूदकर भागे हुए व्यक्ति का नाम हवलदार यादव पुत्र शंकर यादव निवासी सैदपुर गाजीपुर मिलकर गोवश को सैदपुर व आस-पास के गावों से कम दाम में खरीदकर वध हेतु बिहार ले जाकर उचित दामो में बेचते है। और जो फायदा होता है उसमें हम दोनो व वाहन स्वामी दीपक यादव आपस में बाट लेते है। वाहन स्वामी दीपक यादव व हवलदार यादव के साथ मिलकर यह धंधा पिछले दो साल से कर रहा हूँ। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad